पीलीभीत। देशभर में हिन्दू संगठनो ने केदारनाथ मूवी का विरोध किया। आरोप है कि मूवी के सहारे निर्देशक लव जेहाद फैलाने में लगे है। कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर विशाल टाकीज का घेराव कर उसको पहले बंद करवाया फिर केदारनाथ मूवी के निर्देशक के खिलाफ जमकर नोरबाजी की। प्रबंधक से बातचीत के बाद पहला शो बंद करा दिया गया। पर्दे पर आई अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ का हिन्दू संगठनो ने देश भर में विरोध शुरू कर दिया है। आरोप है कि इसमें लव जेहाद को बढावा दिया गया है। शहर में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकताओ ने एकत्र होकर थाना सुनगढी के विशाल टाकीज का घेराव किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यकताओ ने पहले टाकीज के गेट पर ताले लगाए फिर वही बैठकर मूवी निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश सचिव आकाश सक्सेना ने बताया कि केदारनाथ मूवी में हिन्दू लोगो की अस्थाओ उनकी पराक्रमा को छोडकर लोगो को लवजेहाद के नाम पर गलत संदेश देने की कोशिश की। टाकीज परिसर में जागरण मंच के विरोध के बाद प्रशासनिक अधिकारियो के साथ टाकीज प्रबंधक ने पहला शो बंद करा दिया। शांति व्यवस्था बनाने के लिए टाकीज में पीएसी तैनात की गई है। विरोध करने वालो में नंद किशोर कश्यप, मिथुन मिश्रा, संजय सिंन्हा, हैपी, मनोज पांडे, अजय निराला आदि मौजूद रहे।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope