• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुधवा, बफरजोन व दक्षिण खीरी में लगाए जाएंगे 400 कैमरे

400 cameras will be installed in Dudhwa, Buffer Zone and South Khri - Pilibhit News in Hindi

पीलीभीत/लखीमपुर खीरी। भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्लूआईआई) की निगरानी में होने वाली वन्यजीवों की गणना को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। दुधवा पार्क, बफरजोन और दक्षिण खीरी वन प्रभा में 400 कैमरे लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जिला पीलीभीत बफरजोन के मैलानी और भीरा रेंज में वन्यजीवों की गणना आखिर चरण में कराई जाएगी।

बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में वन्यजीवों की संख्या ज्यादा है, जिनकी गणना के लिए इन क्षेत्रों में एक साथ कैमरे लगाए और फुटेज देखकर उनके आंकड़े जुटाए जाएंगे। इस बावत बफरजोन और पीलीभीत के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डब्ल्यूआईआई की चार वर्ष में एक बार होने वाल गणना में इस बार बाघ-तेंदुओं के साथ-साथ शाकाहारी वन्यजीवों जैसे भालू, हिरन, खरगोश, जंगली सुअर की भी गणना कराई जानी है। मौजूदा समय में फील्ड स्टॉप को वन्यजीवों के लिए संवेदनशील स्थानो को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद 15 फरवरी से इन स्थानों पर कैमरे लगाने का काम शुरू किया जाएगा। कुल 400 कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे वन्यजीवों के फुटेज कैद होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि किशनपुर सेंक्चुरी से सटे बफरजोन के मैलानी व भीरा रेंज के साथ ही पीलीभीत जिले के जंगलों को भी आखिरी चरण में शामिल किया गया है।

बफर जोन के उपनिदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने कहा कि वन्यजीवों की गणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दुधवा पार्क व अन्य क्षेत्रों में 15 फरवरी से कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि पीलीभीत, मैलानी और भीरा में आखिरी चरण में गणना की जानी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-400 cameras will be installed in Dudhwa, Buffer Zone and South Khri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 400 cameras installed, dudhwa buffer zone, south khri, indian wildlife institute, calculation of wildlife, 400 cameras set up at dudhwa park, buffer zone and south kheeri prabha, special pilibhit buffer zone, malani and bhira range, final phase of calculation of wildlife, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, pilibhit news, pilibhit news in hindi, real time pilibhit city news, real time news, pilibhit news khas khabar, pilibhit news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved