ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर विगत कुछ माह से धरनारत किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव व सुनील कुमार सिंह के साथ गुरुवार देर शाम को बोर्ड रूम में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष महेंद्र मुखिया के नेतृत्व में किसानों की बैठक में सहमति बन गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बैठक में एडीएम अतुल कुमार, पुलिस अधिकारी हृदेश कुमार, प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम व रामनयन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
किसानों की मांगों को हल करने के लिए प्राधिकरण में हर गुरुवार को बैठक होगी, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर मसले हल किए जाएंगे। साथ ही नीतिगत मसले प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष रखे जाएंगे।
औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में किसानों के बच्चों को रोजगार और शिक्षा में आरक्षण, आबादी भूखंडों के विभाजन की स्पष्ट नीति, बैकलीज की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण आदि मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर विगत कुछ माह से धरना जारी था।
बीते कई महीनों से किसान लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा था।
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने का ऐलान किया और फिर उसके बाद लगातार संग्राम शुरू हो गया था। लगातार प्रदर्शन होते रहे और किसान दलित प्रेरणा स्थल तक पहुंच गए।
इसके बाद किसानों की गिरफ्तारी हुई और फिर महापंचायत भी हुई। अब सरकार ने फैसला लिया है कि कमेटी का गठन किया जाएगा और वही किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी। इसके साथ-साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी हर गुरुवार को किसानों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने का उपाय निकाला है।
--आईएएनएस
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope