• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन्वेस्टर्स समिट के 10 लाख करोड़ के निवेश को जमीन पर उतारने की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार

Uttar Pradesh government preparing to implement investment worth Rs 10 lakh crore from Investors Summit - Noida News in Hindi

नोएडा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 से 21 फरवरी तक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को गौतमबुद्ध नगर की कई यूनिवर्सिटी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर छात्रों से संवाद किया।
इसी क्रम में 19 फरवरी को जनपद स्तर पर भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश की विकास यात्रा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में विश्वविद्यालय के छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारीगण भेजे गए हैं, जिनके द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद करते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव मित्तल, निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश कुमार प्रशांत, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एमिटी यूनिवर्सिटी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देश दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शैलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने बैनेट यूनिवर्सिटी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अविनाश श्रीवास्तव, एसीईओ ग्रेटर नोएडा आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गलगोटिया विश्वविद्यालय, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस प्रवीर कुमार, एसीईओ ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएफएस. आर.के. सिंह, विशेष सचिव ऊर्जा विभाग राहुल सिंह ने आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छात्रों से संवाद करते हुए राज्य के युवाओं के कौशल विकास और नए उत्तर प्रदेश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर ध्यान केंद्रित किया।

छात्रों एवं शिक्षकों को उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश पर एक फ़िल्म दिखाकर उत्तर प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला गया, जो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगुनी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उत्तर प्रदेश में हो रहे विदेशी निवेश एवं उससे प्रदेश में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और साथ ही नये उत्तर प्रदेश का विकास, युवाओं का कौशल विकास पर छात्रों से अपनी बातों को साझा की।

डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश और यह कैसे प्रदेश के लिए लाभकारी होगा, भविष्य में उत्तर प्रदेश और पिछले दिनों हुए विदेशी विनिवेश और विकास कार्यों की जानकारी दी गई। 19 से 21 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 समारोह के संबंध में छात्रों एवं शिक्षकों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 के माध्यम से लगभग 38 लाख करोड़ निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें 10 लाख करोड़ निवेश के एमओयू जनपद गौतम बुद्ध नगर से हस्ताक्षर किए गए थे। 38 लाख करोड़ में से पहले चरण में लगभग 10 लाख करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट्स को ज़मीन पर उतारने के लिए लखनऊ में 19 से 21 फ़रवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है।

इन नये निवेश से प्रदेश में लगभग 35 लाख रोज़गार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में सुधरी क़ानून व्यवस्था, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तथा बेहतर क्रियान्वयन के दम पर प्रदेश को निवेश का डेस्टिनेशन बनाने की क़वायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही है। प्रदेश के युवा इन अवसरों के लिए ख़ुद को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करें तथा विश्वविद्यालय व कॉलेज कैंपस नवोन्नयन के केंद्र बनें।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Uttar Pradesh government preparing to implement investment worth Rs 10 lakh crore from Investors Summit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, uttar pradesh, lucknow, ground breaking ceremony, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved