• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सावन का तीसरा सोमवार, एनसीआर के मंदिरों में लगी है श्रद्धालुओं की कतार

Third Monday of Sawan, devotees are queuing up in temples of NCR - Noida News in Hindi

नोएडा । सावन का आज तीसरा सोमवार है। मंदिरों में शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार देखने को मिल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही अब एनसीआर में कांवड़ यात्रा फिलहाल थम गई है।
गाजियाबाद और नोएडा में कई जगहों पर अभी भी डायवर्जन प्लान जारी है। पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 5 अगस्त तक डायवर्जन प्लान को जारी रखा जाएगा।

दरअसल 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हुआ था। उस दिन पहला सोमवार भी था और सावन का ये महीना 19 अगस्त को खत्म हो जाएगा। सावन के इस तीसरे सोमवार में नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने लाइन लगाकर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ-साथ आसपास के इलाके में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को लाइन में आने की व्यवस्था की गई है।

सावन के इस तीसरे सोमवार में भी पहले की ही तरह विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इस प्रक्रिया में भक्तगण सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। इसके बाद सफेद चंदन से भगवान को तिलक लगाया जाता है। फिर शिवलिंग पर सफेद पुष्प, धतूरा, बेलपत्र, भांग आदि अर्पित कर और दीप जलाकर भगवान शिव की आरती की जाती है।

बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हमेशा 3 पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 19 मिनट तक था। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। शाम को भी कुछ देर के लिए अभिजीत मुहूर्त रहेगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Third Monday of Sawan, devotees are queuing up in temples of NCR
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sawan, ncr, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved