• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक्सपोर्ट कारोबारी के घर चोरी का खुलासा : पुजारी और माली गिरफ्तार

Theft revealed in export businessmans house: priest and gardener arrested, cash worth more than 12 lakhs recovered - Noida News in Hindi

नोएडा। थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने नोएडा के प्रमुख एक्सपोर्ट कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का मात्र आठ घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए चोरी गई सम्पूर्ण धनराशि 12 लाख 33 हजार रुपए की बरामदगी के साथ घटना में संलिप्त कारोबारी के घर पर रहने वाले पुजारी व माली को गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर-20 पुलिस ने नोएडा के प्रमुख एक्सपोर्ट कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का मात्र आठ घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते घटना में संलिप्त कारोबारी के घर पर रहने वाले पुजारी व माली को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों के कब्जे से भवन स्वामी के घर पर की गई चोरी की सम्पूर्ण धनराशि 12 लाख 33 हजार रुपए, एक टूटी हुई तिजोरी, एक कुल्हाड़ी, एक फावड़ा व दो सीसीटीवी के डीवीआर बरामद किये गये हैं।

14/15 फरवरी की रात में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक्सपोटर कारोबारी के घर सी-09, सेक्टर 30, नोएडा पर की गई चोरी के सम्बन्ध में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो खुलासा हुआ की नोएडा के प्रमुख कारोबारी के घर पुजारी मनीष अवस्थी करीब 5 वर्ष से एवं माली सुग्रीव करीब 1 वर्ष से कार्य कर रहे थे तथा कारोबारी के घर मे रहते थे। कारोबारी के घर में पुजारी, काफी समय से निवास कर रहा था, जिस कारण कारोबारी एवं परिजन, पुजारी पर अटूट विश्वास करते थे। कारोबारी अधिकांशत: कई दिनों के लिए घर से बाहर जाते समय मकान की पूर्ण जिम्मेदारी पुजारी को ही दे देते थे। कारोबारी/भवन स्वामी दिनांक 7 फरवरी को अपने निजी कार्य से परिवार के साथ मथुरा गए थे। जिसके बाद दिनांक 14/15.02.2023 की रात्रि में पुजारी मनीष एवं माली सुग्रीव द्वारा योजना बनाकर बेडरूम में रखे लॉकर (तिजोरी) को छत पर ले जाकर कुल्हाड़ी एवं हथौड़े से तोड़ दिया एवं तिजोरी में रखे समस्त नगदी को निकालकर एक प्लास्टिक के बोरे में रखकर भवन स्वामी के मकान के बराबर में ही खाली पड़े प्लॉट में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और पुलिस को ले जाकर भवन स्वामी/कारोबारी के ही खाली प्लॉट में फावड़े से गढ्डा खोदकर प्लास्टिक की बोरी में रखी समस्त नगदी को बरामद करवाया।

इस घटना को अंजाम देने के बाद पुजारी व माली ने एक झूठी स्टोरी तैयार की, जिसके मुताबिक उन्होंने पुलिस और घरवालों को ये कहानी सुनाई की यह की रात्रि में माली को दो बदमाशों ने एवं पुजारी को तीन बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की गई तथा अन्य बदमाशों ने घर में घुसकर तिजोरी को काटकर नगदी, जेवरात लेकर गए है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के डी0वी0आर0 को भी काटकर ले गए है। वर्ष 2021 में 1 मार्च से 29 मार्च के मध्य भी उक्त कारोबारी के घर पर चोरी की घटना हुई थी। जिसमें तीन अपराधी प्रकाश में आए थे, इन अपराधियों में भी एक अपराधी सुमित कारोबारी के घर पर नौकर के रूप में रहा था। चूंकि धार्मिक कर्म कान्ड/अनुष्ठान के चलते कारोबारी/भवन स्वामी अपने पुजारी मनीष पर अटूट विश्वास करते थे तथा घर के सभी तरह के गोपनीय जानकारी साझा करते थे, इसी विश्वास का फायदा उठाकर पुजारी ने योजना बनायी कि तिजोरी काटकर मैं, नगदी व जेवरात चोरी कर लूंगा और फर्जी कहानी तैयार कर वर्ष 2021 में इसी मकान में हुई चोरी की घटना में प्रकाश में आए तीन आरोपियों, जिसमें एक पूर्व नौकर भी शामिल रहा था, इन्ही पर इस घटना का आरोप लगा दिया जाएगा और हम साफ बच जायेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Theft revealed in export businessmans house: priest and gardener arrested, cash worth more than 12 lakhs recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida police, export businessman, theft, 12 lakh 33 thousand rupees recovered, priest, gardener arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved