नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-168 सनवर्ड रेजिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के तीन निमार्णाधीन टावरों को सील कर दिया है। बिल्डर पर 178.43 करोड़ रुपए की देनदारी थी। प्राधिकरण के ओएसडी ग्रुप हाउसिंग प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए 21 सितंबर 2022 और 27 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा 31 मार्च तक रिशड्यूलमेंट की स्कीम का लाभ उठाने के लिए भी ऑफर दिया था। इसके बाद भी न हो बिल्डर ने भुगतान किया और न ही स्कीम में आवेदन किया। ऐसे में बिल्डर के जीएच-01 सी/ सेक्टर-168 के टावर नंबर 7,8 और 9 को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिल्डर को 40221.26 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया गया था। जिसमें कुल 10 टावर बनाने का नक्शा उसने प्राधिकरण के अप्रूव कराया था। इसमें करीब 972 फ्लैट बनाए जाने थे। जिसमें 7 टावरों का निर्माण किया जा चुका है। इसमें से टावर 2,3,4 और 10 के 400 फ्लैट के ओसी और सीसी जारी किए जा चुके है। बकाया जमा नहीं होने से यहां रजिस्ट्री भी नहीं हो रही थी। ऐसे में प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए निमार्णाधीन तीन टावरों को सील कर दिया है।
--आईएएनएस
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नेपाल के पीएम प्रचंड
बेंगलुरु में जल्द खुलेगा ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास
सीएम केजरीवाल चेन्नई जाकर एमके स्टालिन से मिले, अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन मांगा
Daily Horoscope