नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई भी कमी ना रह जाए, इसके लिए पूरे जिले को 7 सुपर जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है जहां पुलिस के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली पैरामिलिट्री फोर्स को बूथ पर लगाया गया है। साथ ही 56 मोबाइल थाने भी बनाए गए हैं। इस सीट की सीमा हरियाणा और दिल्ली से मिली हुई है जिसको देखते हुए इसके बॉर्डर पर 26 जगहों पर चेक प्वाइंट बना कर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, पुलिस का 5 मिनट रिस्पांस टाइम रखा गया है। जैसे ही कोई सूचना मिलती है बिल्कुल नजदीकी मोबाइल थाना यूनिट और क्विक रिस्पांस टीम मौके पर 5 मिनट के अंदर ही पहुंच जाएगी।
गौतमबुद्ध नगर में 1852 बूथ बनाए गए हैं। जिले में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 82 हजार 177 हैं। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है।
गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत कुल 3 विधानसभा क्षेत्र -- नोएडा, दादरी और जेवर आते हैं। यहां पर कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-641 है, जिनमें विधानसभा नोएडा में 200, दादरी में 240 और जेवर में 201 मतदान केन्द्र आते हैं।
पुलिस ने कुल 51 मतदान केन्द्र चिन्हित किये हैं जो क्रिटिकल हैं, जिनमें से 50 वल्नरेबिलिटी के कारण तथा 1 मतदान केन्द्र 10 प्रतिशत से कम मतदान होने के कारण है।
पुलिस ने कुल 26 जोन एवं 120 सैक्टर बनाये हैं। विधानसभा नोएडा में 10 जोन एवं 36 सेक्टर, दादरी में 10 जोन एवं 42 सेक्टर और जेवर में 6 जोन एवं 42 सेक्टर बनाये गये हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले को बाहर से मिले पुलिस बल में केन्द्रीय पुलिस बल की 20 कम्पनी, पीएस की 3 और होमगार्ड की 2689 की संख्या बाहर से प्राप्त हुई है। शेष पुलिस बल जनपद स्तर से लगाया जायेगा।
गौतमबुद्धन नगर की अर्न्तराज्यीय सीमा दिल्ली व हरियाणा राज्य से लगती है। सीमावर्ती जनपद गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ है। इन सीमावर्ती बिन्दुओं पर कुल 24 बैरियर, 26 अन्तरजनपदीय बैरियर एवं 26 पिकेट बनाये गये हैं।
प्रत्येक विधानसभा में उड़नदस्ता दल की संख्या 9 एवं स्थायी निगरानी टीम का गठन किया गया है। इन सभी टीमों द्वारा राउंड-द-क्लॉक निगरानी/चैकिंग हो रही है।
चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 567 अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
--आईएएनएस
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा, 21 तोपों ने दी सलामी
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope