• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

काजल खत्री को देर रात ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लेकर आई पुलिस, एयरलाइंस क्रू मेंबर की हत्या मामले में होगी पूछताछ

Police brought Kajal Khatri to Noida on transit remand late night, will be questioned in the murder case of airline crew member - Noida News in Hindi

नोएडा । नोएडा में एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या की कथित साजिश रचने वाली लेडी डॉन काजल खत्री को बुधवार को गिरफ्तार किया। देर रात नोएडा पुलिस काजल को ट्रांजिट रिमांड लेकर आई।
पुलिस आज काजल खत्री से एयरलाइंस क्रू मेंबर की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी। गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड काजल खत्री ही एयरलाइंस क्रू मेंबर की हत्या की मास्टरमाइंड थी और इसके तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं।

दरअसल इस साल 19 जनवरी को नोएडा के सेक्टर 104 में बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार में बैठे एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक एयरलाइंस कर्मी सूरज मान दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था। इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड कपिल मान की गर्लफ्रेंड काजल खत्री को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

हालांकि, नोएडा पुलिस की कई टीम काजल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थीं। लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाती थी। नोएडा पुलिस ने काजल पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद अब नोएडा पुलिस काजल को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

इस मामले में अभी तक तीसरे शूटर की पहचान नहीं हो सकी है। संभावना है कि काजल से पूछताछ के बाद तीसरे शूटर की पहचान हो सकती है। बताया जा रहा है कि तीसरा शूटर ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस पूरे हत्याकांड की कहानी काजल ने लिखी थी। काजल मोबाइल ऐप के जरिए जेल में बंद कपिल और शूटरों के बीच कम्युनिकेशन करती थी। लोकेशन से लेकर हथियार मुहैया कराना और साजिश को अंजाम तक पहुंचाना तथा पैसों का लेनदेन सब कुछ काजल के हाथ में ही है। दरअसल, कपिल के जेल में रहने से उसका पूरा गैंग काजल ही ऑपरेट कर रही थी। लेकिन अंतिम फैसला कपिल का ही होता है।

गौरतलब है कि एक प्लॉट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच बीते कई सालों से गैंगवार चल रही है। दोनों पक्ष से पांच लोगों की हत्या अब तक हो चुकी है। सूरज मान की हत्या भी गैंगवार का ही नतीजा थी। हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गैंगस्टर कपिल मान के भाई समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।

वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने कपिल मान के भाई धीरज मान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। एक अन्य की गिरफ्तारी बाद में भी हुई थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने बाद में कपिल मान के करीबी दिल्ली के खेड़ा खुर्द निवासी शक्ति मान, संजीत और हरजीत मान व कन्छावाला निवासी सोनू उर्फ विकास और रोहिणी निवासी काजल खत्री को भी आरोपी बनाया था। पुलिस के मुताबिक, काजल मंडोली जेल में बंद दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police brought Kajal Khatri to Noida on transit remand late night, will be questioned in the murder case of airline crew member
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kajal khatri, noida, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved