ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना पुलिस ने नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तरुण जैन उर्फ तन्नु को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) और टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1,490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 1 मशीन सिलाई वाली, पैकेट सील करने वाली 1 मशीन, वेट करने वाली 1 मशीन और 1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।
अभियुक्त नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेच रहा था। पकड़ा गया आरोपी तरुण जैन गौतमबुद्धनगर के दादरी का रहने वाला है।
--आईएएनएस
लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 236 अंक गिरा
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope