• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योगमय हुआ नोएडा स्टेडियम, भव्यता के साथ मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Noida Stadium became full of yoga, 11th International Yoga Day celebrated with grandeur - Noida News in Hindi

नोएडा । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाले तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए" थीम पर आधारित 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए नोएडा में स्थित ऑडिटोरियम में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया गया, जिसका जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग मुकेश कुमार मेश्राम व डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम स्टेडियम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सजीव प्रसारण के माध्यम से सुना। प्रभारी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास करते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में समायोजित करने का संदेश दिया।
इस दौरान योगाचार्य द्वारा नोएडा स्टेडियम के आउटडोर एवं इनडोर में उपस्थित सभी व्यक्तियों को योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विगत 11 वर्षों से लगातार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूत प्रदान करने वाला तथा पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ने के लिए एक सशक्त माध्यम है। अब भारत में अपने आप को साधना के रूप में स्थापित कर चुका है। योग मात्र एक शारीरिक क्रिया नहीं है, योग एक साधन है और जो व्यक्ति इस साधना में अपने आप को पारंगत कर लेता है, वह एकाग्रता के साथ अपने चित्त को नियंत्रण में कर लेता है और जब एकाग्रता के साथ कोई व्यक्ति अपने चित्त को एकाग्र कर लेता है तो उसके मन मस्तिष्क में आने वाले विचार सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना सहयोग प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सबको अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग को साधना के रूप में अपनाते हुए अपने दैनिक जीवन में क्रियाकलापों में समायोजित करना चाहिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज हम सब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरित होकर जनपद में बहुत ही वृहद स्तर पर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, जिसमें सभी शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम योग को अपनी जीवनशैली में एवं नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि आप अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बना सके। इस अवसर पर आरोग्य इंडिया वैलनेस सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्टेडियम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Noida Stadium became full of yoga, 11th International Yoga Day celebrated with grandeur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 11th international yoga day, yoga day, international yoga day, noida stadium, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved