नोएडा। नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा फरार हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बदमाश के पास से लूट के सात मोबाइल मिले हैं। पकड़े गए बदमाश पर लूट और चोरी के नौ मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस उसके फरार साथी को पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है और उनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 दिसंबर को थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल से फिल्म सिटी की तरफ केटीएम बाइक सवार दो बदमाशो द्वारा मोबाइल लूटने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा उपरोक्त बदमाशो का पीछा किया गया। जिसपर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग की गई।
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गुलशन, निवासी बागपत को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से केटीएम बाइक, एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा और एक बैग में लूट/चोरी के सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके विरूद्ध दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न थानों में नौ मुकदमें दर्ज हैं।
--आईएएनएस
‘पलंग-सोफा-नल-टब सब गायब...’, भाजपा ने तेजस्वी यादव पर लगाया सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस बना मुख्यमंत्री आतिशी का नया आवास
हरियाणा का नया सीएम कौन होगा? इसका फैसला हाईकमान करेगा : कुमारी शैलजा
Daily Horoscope