• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नोएडा : गारमेंट कंपनी की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Noida: Massive fire on the top floor of a garment company building, controlled by fire brigade - Noida News in Hindi

नोएडा । नोएडा के सेक्टर-3 में बनी एक गारमेंट फैक्ट्री की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर सोमवार दोपहर में भीषण आग लग गई। आग काफी ज्यादा भीषण थी और इसमें कुछ कर्मचारियों के भी फंसे होने की सूचना फायर विभाग को दी गई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां हाइड्रोलिक मशीन के साथ मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और किसी के भी ऊपर फंसे होने की पुष्टि फायर विभाग ने नहीं की है। जानकारी के मुताबिक जब आग लगी थी तो आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।


इस गारमेंट फैक्ट्री की बिल्डिंग के आसपास मौजूद अन्य बिल्डिंग से लोग बाहर आ गए थे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। जानकारी के मुताबिक यह आग आज टॉप फ्लोर पर लगी थी जहां पर इस गारमेंट कंपनी का वॉशिंग एरिया है। यहां पर बड़े-बड़े सोलर पैनल लगे हुए थे और प्लास्टिक की सीट रखी हुई थी, जिसकी वजह से बताया जा रहा है कि आग लग गई।


गौतम बुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि थाना फेज-1 क्षेत्र का यह मामला है। आज दिनांक 16 जून को दोपहर 2:54 बजे थाना फेस-1 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत बी-3 सेक्टर-3 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना यह भी मिली थी कि कुछ लोग छत पर फंस गए हैं। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट के साथ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को घटनास्थल पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि फायर कर्मचारी ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग सीटीए अपैरल्स कंपनी के ऊपरी तल पर बने वॉशिंग एरिया में लगी थी, जिसे फायर सर्विस यूनिट ने कंपनी में लगे अग्निशमन उपकरणों व अपने फायर टेंडर की मदद से पूरी तरह से बुझा दिया।


शुरुआत में कंपनी में लोग फंसे होने की सूचना भी प्राप्त हुई थी, परंतु मौके पर कोई भी वहां फंसा हुआ नहीं था। कोई जनहानि नहीं हुई है। चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक आग बुझाने के बाद जब छानबीन की गई तो पता चला कि वॉशिंग एरिया टॉप फ्लोर पर बना हुआ है और यहां पर बड़े-बड़े वॉशिंग मशीन रखे हुए थे। इसके साथ यहां पर बड़े-बड़े सोलर पैनल भी लगे हुए थे, जिनके चलते नीचे पड़ी प्लास्टिक की सीट में आग लगनी शुरू हुई और देखते-देखते इसने पूरे वॉशिंग एरिया को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई बड़ी वॉशिंग मशीन भी जलकर राख हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Noida: Massive fire on the top floor of a garment company building, controlled by fire brigade
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, fire, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved