• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नोएडा: इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना को मिली नई रफ्तार, अपॉइंटेड डेट घोषित

Noida: International Film City project gets new momentum, appointed date announced - Noida News in Hindi

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्राधिकरण ने सोमवार को इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 'अपॉइंटेड डेट' निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही फिल्म सिटी के निर्माण का औपचारिक रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है।
यमुना प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण के तहत भूखंड संख्या आईएफसी -01 पर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस चरण में फिल्मिंग सुविधाएं और फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए संबंधित भवन मानचित्र भी स्वीकृत कर दिए गए हैं। यह स्वीकृति सोमवार को प्रदान की गई, जो अब 'अपॉइंटेड डेट' मानी जाएगी।

यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास विकसित की जा रही है। परियोजना का उद्देश्य भारत को विश्वस्तरीय फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है। फिल्म सिटी में अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, प्रशिक्षण संस्थान और अन्य तकनीकी ढांचे विकसित किए जाएंगे।

बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को इस परियोजना का कार्य निष्पादन सौंपा गया है, और अब अपॉइंटेड डेट घोषित होने के बाद उन्हें निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य शुरू करना होगा। समझौते की शर्तों के अनुसार, इसी तिथि से अनुबंध की शेष अवधि की गणना की जाएगी। यमुना अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश के अनुसार, अब परियोजना पर तेजी से काम होने की उम्मीद है।

यह परियोजना न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया केंद्र बनेगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधि की मौजूदगी में यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस पत्र को उन्हें सौंपा है। फिल्म सिटी के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद इसका विस्तार आगामी चरणों में किया जाएगा, जिसमें इंटरनेशनल स्टूडियोज, फिल्म संग्रहालय, ओपन थिएटर और फिल्म मेले जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Noida: International Film City project gets new momentum, appointed date announced
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: greater noida, yamuna expressway industrial development authority, international film city project, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved