नोएडा। नोएडा के सेक्टर-12 में एक किशोरी घर के चौथे फ्लोर की छत से गिर गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में कई एंगलों से जांच कर रही है। गाजियाबाद सिद्घार्थ विहार के डीपीएस स्कूल में 10वीं की छात्रा पलक चौधरी (15) सोमवार को अपने छोटे भाई के साथ छत पर खेल रही थी। वहीं छत पर प्लास्टिक के पाइप भी रखे हुए थे। रेलिंग की ऊंचाई ज्यादा नहीं थी। पुलिस ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उसका छोटा भाई नीचे पानी पीने गया था। इस दौरान पलक का पैर फिसला और सीधे नीचे आ गिरी। पलक के सिर में गहरी चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पलक को सेक्टर-11 के मेट्रो अस्पताल में लाया गया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। साथ ही छत से गिरने का स्पष्ट कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पलक के पिता सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पुलिस कई अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि पलक सेल्फी लेने के लिए काफी ऊंचाई पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी जिसकी वजह से उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ी।(आईएएनएस)
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope