नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं बीट पुलिसिंग की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे वांछित आरोपी पकंज कुमार (23) को उसके घर से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से फर्जी कागजात तैयार करता था। इसके बाद लोन और गैंस एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी जब मामला दर्ज हुआ था तब पुलिस ने पंकज कुमार को 26 अप्रैल 2023 में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। आरोपी के अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि पकंज कुमार बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है। फिलहाल, वह नोएडा के सेक्टर-63 में रहता था। पंकज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कॉल सेंटर का सेटअप बना रखा था और उसी के जरिए लोगों का डाटा जुटाकर उनके नंबर पर लोन करवाने और गैस एजेंसी दिलवाने के विज्ञापन भेजकर झांसा देता था।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी लोगों के झांसे में आने के बाद प्रोसेसिंग समेत अन्य फीस की बात कहकर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी दो सालों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित किया, आत्मनिर्भर भारत को बताया मील का पत्थर
सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का किया उद्घाटन
नामांकन के लिए परिवार समेत घर से निकले केजरीवाल, पहले पहुंचे मंदिर
Daily Horoscope