• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नोएडा : झूठे अपहरण का ड्रामा रचने वाला आरोपी मथुरा से गिरफ्तार, 5 लाख की उगाही का प्रयास बेनकाब

Noida: Accused who staged a fake kidnapping drama arrested in Mathura, extortion attempt of Rs 5 lakh exposed - Noida News in Hindi

नोएडा । नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है, जिसने खुद का अपहरण दिखाकर 5 लाख रुपए की उगाही का नाटक रचा था। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दशरथ साहू पुत्र राम सहाय उर्फ रामूआ साहू, निवासी ग्राम व थाना बडामलहरा, जिला छत्तरपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गढ़ी चौखण्डी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। आरोपी की उम्र 34 वर्ष है और उसने आठवीं तक शिक्षा प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार, 7 अक्टूबर को स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस टीम ने मथुरा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि दशरथ साहू ने पीड़िता और उसके पति के साथ विवाद के बाद 5 लाख रुपए की मांग की थी। जब पीड़िता और उसके पति ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने खुद को 'अपहृत' दिखाने का नाटक रच डाला।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर यह झूठा दावा किया कि पीड़िता और उसके पति ने उसका अपहरण किया है और उसे छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। आरोपी का उद्देश्य था कि पीड़िता और उसके पति को झूठे अपहरण मामले में फंसा दिया जाए और इस बहाने से पैसे उगाहे जा सकें।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जो घटना में इस्तेमाल हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला उन झूठे अपहरण ड्रामों में से एक है, जिनमें लोग व्यक्तिगत विवाद या आर्थिक लाभ के लिए दूसरों को फंसाने की कोशिश करते हैं। फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Noida: Accused who staged a fake kidnapping drama arrested in Mathura, extortion attempt of Rs 5 lakh exposed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mathura, extortion, noida, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved