• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पारे में आई गिरावट, नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण से फिलहाल राहत

Mercury drops, relief from pollution in Noida and Ghaziabad for now - Noida News in Hindi

नोएडा । एनसीआर के लोगों को अब सुबह और शाम हल्की ठंड का आभास होना शुरू हो गया है। पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। एक तरफ जहां अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री तक बना हुआ है, वहीं अब न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक पहुंचने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। प्रदूषण की मार से दिल्ली की जनता बेहाल है, जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 363 अंक बना हुआ है। जबकि एनसीआर के गाजियाबाद में 282, ग्रेटर नोएडा में 288 और नोएडा में 254 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है। बवाना में 412, न्यू मोती बाग में 410, रोहिणी में 407 और विवेक विहार में 403 अंक बना हुआ है।



सीपीसीबी से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में अभी आबोहवा खतरनाक स्थिति में नहीं पहुंची है। कुछ ऐसा ही हाल गाजियाबाद का भी है। दिल्ली से सटे होने के चलते गाजियाबाद के कुछ इलाके प्रदूषण स्तर में ऊपर दिख रहे हैं लेकिन कई ऐसे इलाके हैं जिनमें लोग राहत की सांस ले रहे हैं। गाजियाबाद में एक्यूआई 282 और ग्रेटर नोएडा में 288 दर्ज किया गया है। जबकि नोएडा में 254 दर्ज किया गया है।



मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में धीरे-धीरे पारा और गिरने लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को हल्की धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अपने दिए गए आंकड़ों में बताया है कि जिस दिन दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी होगी, उस रात को न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर सकता है।



--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mercury drops, relief from pollution in Noida and Ghaziabad for now
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pollution, noida, ghaziabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved