• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेक्टर 18 की सुरक्षा व्यवस्था और सौंदर्यकरण के लिए नोएडा अथॉरिटी सीईओ और मार्केट एसोसिएशन के बीच हुई बैठक

Meeting held between Noida Authority CEO and Market Association for security arrangements and beautification of Sector 18 - Noida News in Hindi

नोएडा। त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक नोएडा अथॉरिटी में की गई।
इस बैठक में सीआईए द्वारा दुकानों और शोरूम के सीसीटीवी को आईएसटीएमएस कंट्रोल रूम से जोड़ने की बात की गई। जिससे सीधे तौर पर दुकानों की निगरानी की जा सके। साथ ही इसमें यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सेक्टर-18 में हर ब्लॉक अलग-अलग रंग का हो।

बैठक में सेक्टर-18 के व्यापारियों ने अधिकारियों को 18 समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर अधिकांश पर सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि सेक्टर-18 के हर ब्लॉक का अलग-अलग रंग होगा। साथ ही यहां सभी साइन बोर्ड एक रंग और साइज के होंगे। इसके अलावा पार्किंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं, सेफ सिटी के तहत सेक्टर-18 की दुकानों और शो रूम के सीसीटीवी कैमरे आईएसटीएमएस से जोड़े जाएं। जिससे दुकानों की सीधी निगरानी हो सके।

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन ने बताया कि पार्किंग के संबंध में पहले आधे घंटे तक 20 रुपए और उसके बाद के चार घंटे का 50 रुपए सुनिश्चित हुआ था। जिसे पहले आधे घंटे से ज्यादा समय होने पर 50 रुपए चार घंटे का लिया जाना चाहिए था। लेकिन, कॉन्ट्रैक्टर अब आधा घंटे से एक मिनट भी ऊपर होने पर 70 रुपए चार्ज करता है, जो कि गलत है। इस समस्या का निपटारा किया जाए। पहले सेक्टर-18 में सभी प्रतिष्ठानों पर कार्यरत या मालिकों, पार्टनर सभी को चार पहिया, दो पहिया वाहनों को बहुमंजिला पार्किंग में खड़े करने के लिए 600 और 300 रुपए महीने का पास दिया जाता था, जिसे अब सिर्फ एक प्रतिष्ठान पर एक पास कर दिया गया है, जो कि गलत है। यह सुविधा सभी को जारी रखनी चाहिए।

सभी पार्किंग कर्मियों का व्यवहार जनता के साथ अच्छा हो, वहीं सभी यूनिफॉर्म में एवं पहचान पत्र के साथ हो। बहुमंजिला पार्किंग से बाजार तक आने-जाने के लिए ई रिक्शा पर्याप्त मात्रा में चले, समय-समय पर सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के प्रतिनिधियों से इनका परिचालन का सत्यापन कराया जाय। नो पार्किंग जोन के वाहनों का चालान करने से पहले पी-सिस्टम लाउडस्पीकर से वार्निंग की घोषणा करनी चाहिये। चालान यातायात कर्मियों द्वारा ही किए जाएं। वाहन पार्किंग की जगह एवं खड़े हो सकने वाले वाहनों की सूची सत्यापन के लिए सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा को उपलब्ध कराई जाय।

नालियों का स्लोप समान न होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव होता है, इसे ठीक किया जाय। सेक्टर-18 की सीवर लाइन की सफाई एवं शो रूम के साथ बने सीवर मैनहोल्स को ठीक किया जाय। सेक्टर-18 के विभिन्न स्थानों पर लिंकिंग के साथ मल्टी लेवल पार्किंग से मैट्रो स्टेशन सेक्टर-18 तक एलिवेटेड स्काई वॉकवे बनवाया जाय। मॉल ऑफ इंडिया के सामने डायवर्जन को बार-बार बंद कर देते हैं, जिसको खोला जाय एवं समुचित समाधान हो।

मार्केट एसोसिएशन की तरफ से यह भी मांग रखी गई कि सेक्टर-18 के प्रवेश द्वारों पर सौंदर्यीकरण कराया जाय। वर्चुअल लाइटिंग फाउंटेन आदि बने। विभिन्न स्थानों से वेंडर्स एवं कियोस्क द्वारा अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। सड़क किनारे के क्षेत्र का उचित रखरखाव कराने की मांग की गई। सड़कों की सरफेसिंग करने की बात भी कही गई। मार्केट में आग सुरक्षा पाइपलाइन अभी स्थापित नहीं है, जिसको स्थापित कराने की मांग की गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Meeting held between Noida Authority CEO and Market Association for security arrangements and beautification of Sector 18
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved