नोएडा। नोएडा क्राइम ब्रान्च व साइबर क्राइम सेल टीम के हत्थे एक फ्रॉड विदेशी लगा है, जो भारत की कंपनियों को चूना लगाकर ठगी करता था। ये मामला तब सामने आया जब नोएडा की एक कंपनी को इससे मूंग व अरहर की दाल
मंगाने के नाम पर 60 लाख का चूना लगा और फिर वादी ने इसकी तहरीर नोएडा
पुलिस को दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि आरोपी मूल रूप से साउथ अफ्रीका का रहने वाला हैं जो
कि मुम्बई के नालासोपारा ईस्ट जिला पालघर से गिरसफ्तार हुआ है।
राजकुमार
आनंद मेंबर ऑफ साईं क्रिएसन्स डी 134 सेक्टर ने फेस 3 थाने में सूचना दी
कि ये लगभग 10 देशों को कंपनी के माल को निर्यात करते है और चीन से आयात
करते है। इसी सिलसिले में इन्होंने साउथ अफ्रीका की कंपनी ह्यका ग्रुप
ट्रेड लिमिटेड से कारोबार चालू किया। जिसके मालिक स्टीवन डायमंड हैं। वादी
ने मूंग व अरहर की दाल मंगाने के का आर्डर दिया, जिसके लिए इन्होंने बतौर
एडवांस 86500 यूएसडी लगभग 60 लाख रुपए ऑनलाइन अपने खाता एफ.एन.बी. जाहानस
वर्क साउथ अफ्रीका में ट्रांसफर करा लिया। और शिवमेंट के जरिये माल आने के
लिए सारे डॉक्यूमेंट मेरे को ऑनलाइन कर दिए। डॉक्यूमेंट में आधार पर में
मुम्बई पोर्ट पर अपने माल को रिसीव करने गया तो बताया कि ये सब डॉक्यूमेंट
फर्जी है।
सहूलियत
रही कि राजकुमार ने आरोपी को नहीं पता चलने दिया कि उसके साथ ठगी हुई है।
और लगातार चैट करता रहा स्काईप एप्प के जरिये वीडियो चैट भी की। औऱ
आरोपी ने असल दस्तावेज के नाम पर आठ लाख देने का दबाव बनाया। जिसके बाद
वादी ने इसकी सूचना थाना फेस 3 में दी। और पुलिस में दो टीम को गठित कर
आरोपी की तलाश शुरू कर दी। और आरोपी को एक डोंगल, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल,
आठ सिम कार्ड और टूरिस्ट वीजा की छायाप्रति जो कि 12 मई 2016 को जारी
हुआ था और 16 नवंबर 2016 को वैधता समाप्त हो गई थी के साथ गिरफ्तार कर
लिया। इस मामले का खुलासा नोएडा के एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस
वार्ता कर उजाकर किया।
एक
साउथ अफ्रीकन के रेमंड नाम के व्यक्ति से बात फेसबुक के जरिये राजकुमार से
हुई और भारत में एक अच्छे लेवल पर उनके साथ बिजनेस करने को बोला और वादी
ने हां कर दिया।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope