• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गौतमबुद्धनगर में दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 1500 पुलिसकर्मी तैनात

Gautam Buddha Nagar tightens security for Dussehra and Durga idol immersion, with 1,500 police personnel deployed. - Noida News in Hindi

नोएडा । दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिले में जहां 30 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं 197 स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना प्रस्तावित है। इन कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें लगभग 250 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलीला मैदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद ने थाना सेक्टर-24 और सेक्टर-58 क्षेत्रांतर्गत रामलीला मंचों का मुआयना किया। उन्होंने आयोजकों से बातचीत कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए और संबंधित थाना प्रभारियों को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, शांति बनाए रखने तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त करने के सख्त निर्देश दिए।
वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी-2 दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर स्थित रामलीला मंच पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने आयोजकों से यातायात और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की और पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखने के निर्देश दिए।
इसके अलावा डीसीपी यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सलारपुर और सदरपुर के रामलीला मैदानों का भी निरीक्षण किया। पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों के पंपलेट भी वितरित किए गए।
पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यक्रमों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gautam Buddha Nagar tightens security for Dussehra and Durga idol immersion, with 1,500 police personnel deployed.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: durga, gautam buddha nagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved