• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर नो ड्रोन एरिया घोषित, 12 ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को नोटिस जारी

Gautam Buddha Nagar declared no drone area in view of Independence Day notice issued to 12 drone manufacturing units - Noida News in Hindi

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे गौतमबुद्ध नगर को नो ड्रोन एरिया घोषित किया गया है। इसी के साथ जिले में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाली 12 यूनिट्स को नोटिस भी दिया गया है। 15 अगस्त के दिन कोई भी ड्रोन आसमान में उड़ता दिखाई नहीं देगा।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा डीएनडी, अशोक नगर, कालिंदी कुंज और हरियाणा-पलवल बॉर्डर पर ज्वाइंट कोआर्डिनेशन के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पूरे जिले में एंटी ड्रोन इंटरसेप्शन प्वाइंट्स को चिन्हित किया गया है। सभी चिन्हित स्पॉट्स पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ये पुलिस फोर्स उड़ रहे ड्रोन पर कार्रवाई करेंगे।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा के अलग-अलग जोन में पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है। नोएडा जोन में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ थाना फेस-1 क्षेत्र के अन्तर्गत चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई और नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर हाईराइज बिल्डिंग पर लगे बाइनाकुलर एवं हैंडसेट लैस पुलिस बल को ब्रीफ किया गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी मॉल, मैट्रो स्टेशन और आस-पास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिदिन पेट्रोलिंग करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gautam Buddha Nagar declared no drone area in view of Independence Day notice issued to 12 drone manufacturing units
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gautam buddha nagar, declared, no drone area, view, independence day, notice issued, drone manufacturing units, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved