नोएडा। थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने एमसीडी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी नरेशपाल पुत्र श्योराज पाल, निवासी आरसी-210, सुभाष पार्क, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के थापर गेट के पास सेक्टर-56, नोएडा से गिरफ्तार किया है। 24 मार्च को पीड़ित ने थाना सेक्टर-58, नोएडा पर सूचना दी थी की वह ए-13, सेक्टर-55 नोएडा में मदर डेयरी चलाता है और इसी के पास नरेशपाल और उसकी पत्नी भारती रह रहे थे। नरेशपाल द्वारा बताया गया कि वह एमसीडी में जॉब करता है और उसकी पत्नी की भी एमसीडी में जॉब लगवा सकता है। इसी प्रकरण में नरेशपाल ने वादी से डॉक्यूमेंट वेरीफीकेशन, ऑनलाइन फीस आदि के नाम पर 3,37,170/- रुपए ले लिये और न तो नौकरी ही लगवायी और न ही अब फोन उठा रहा है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58, नोएडा में केस दर्ज कर अभियुक्त नरेशपाल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।(आईएएनएस) ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope