• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीपावली की रात चार सोसाइट‍ियों में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

Fire broke out in four societies on the night of Diwali, fire brigade team brought it under control - Noida News in Hindi

नोएडा/द‍िल्‍ली। दीपावली की रात नोएडा, ग्रेटर नोएडा और राजधानी द‍िल्‍ली में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। इनमें से मुख्य घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई। इसमें 17वें फ्लोर पर लगी आग 18 और 19वें फ्लोर तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। इनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पहली बड़ी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई। इसमें जे टावर के 17वीं मंजिल के फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से फैल कर 18वीं मंज‍िल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के एम टावर में भी हादसा हुआ। 13वीं मंजिल के एक फ्लैट में दीपक के कारण आग लग गई। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। एहतियातन फ्लैट के आसपास के हिस्सों को खाली करा लिया गया।
एक अन्‍य घटना में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में 23वीं मंजिल पर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इससे वक्त रहते आग पर नियंत्रण पा ल‍िया गया। यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली, लेकिन हादसे के बाद सोसाइटी के लोग दहशत में टावर के नीचे जमा हो गए।
इसके बाद नोएडा सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी के डी टावर में भी 11वीं मंजिल पर फ्लैट में आग लग गई। आग दीयों से लगी मानी जा रही है। आग के कारण फ्लैट से लपटें निकलने लगीं। दमकलकर्मियों ने यहां भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
उधर, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया क‍ि 31अक्टूबर की शाम 5 बजे से 1 नवंबर सुबह 5 बजे तक दिल्ली के अंदर आग लगने की 310 कॉल आई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fire broke out in four societies on the night of Diwali, fire brigade team brought it under control
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fire broke, four, societies, night of diwali, fire brigade, team, brought, control, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved