• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वकालत के दौरान हुआ प्रेम, शादी से इनकार करने पर महिला ने दी जान, हिरासत में आरोपी

Fell in love during her legal practice, woman commits suicide after man refuses to marry her; accused in custody - Noida News in Hindi

नोएडा। नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय महिला वकील प्रीति, निवासी सेक्टर-105, ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी थाना सेक्टर-39 पुलिस को एक निजी अस्पताल से मेमो के माध्यम से मिली। बताया गया कि परिजनों ने प्रीति को कमरे में फंदे से लटका पाया और तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। मृतका के परिवार ने बताया कि प्रीति पिछले करीब दो वर्षों से अभिप्राय सिंह (उम्र 34 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग में थी। अभिप्राय भी पेशे से वकील है और प्रीति के साथ उसी ऑफिस में काम करता था।
परिजनों के अनुसार, प्रीति का आरोप था कि अभिप्राय ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह शादी करने से इनकार कर रहा था। इसी तनाव में प्रीति ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
पुलिस की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
वहीं, परिजनों ने आरोपी अभिप्राय के खिलाफ लिखित शिकायत (तहरीर) दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी अभिप्राय सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिवार का कहना है कि प्रीति पिछले कुछ समय से काफी तनाव में थी और अभिप्राय की बातों से परेशान थी। फिलहाल पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fell in love during her legal practice, woman commits suicide after man refuses to marry her; accused in custody
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: love, legal practice, woman, commits, suicide, marry, accused, custody, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved