नोएडा। जनपद के शहर नोएडा के सेक्टर-11 में हुए भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत होने के मामले में जिलाधिकारी एन.पी. सिंह ने एक पांच सदस्यीय विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अपर जिलाधिकारी (ई) कुमार विनीत सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई इस कमेटी में नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्धनगर व उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा गाजियाबाद को शामिल किया गया है।
डीएम ने बताया कि जांच टीम को आदेशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर अपनी पूरी रिपोर्ट सौंपे। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
आईएएनएस
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope