• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नोएडा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 3.5 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई

Bulldozers run on illegal construction in Noida, land worth Rs 3.5 crore freed - Noida News in Hindi

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके कब्जे से जमीन मुक्त करवाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसी अभियान की कड़ी में गुरुवार को भी नोएडा प्राधिकरण के बुलडोजर ने करीब 3.50 करोड़ रुपये की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक की अगुवाई में सेक्टर-42 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। अवैध निर्माण सेक्टर-42 के पांच प्रतिशत प्लाट पर किया गया था। यहां करीब 1 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया था जिनका कमर्शियल प्रयोग किया जाने वाला था।

इस जमीन की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। ये जमीन नोएडा की अधिग्रहीत जमीन है। ये जमीन आवासीय मकसद के लिए है। इसका प्रयोग अवैध रूप से कमर्शियल स्पेस के रूप में किया जा रहा था।

नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया। ऐसे में प्राधिकरण ने गुरुवार सुबह अभियान चलाकर यहां अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

इस दौरान प्राधिकरण के 50 कर्मचारियों के साथ दो जेसीबी मशीन लाई गई। वहीं स्थानीय पुलिस मौजूद रही। लोगों ने हल्का विरोध किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने बातचीत कर उनको समझा दिया।

प्राधिकरण लगातार अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है। अब तक करीब 6 लाख वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। जिसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये के आसपास है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने यह आदेश दिया है कि जहां भी भूमाफिया अवैध निर्माण कर रहे हैं, उसे पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया जाए। अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधि में जो लोग निवेश कर रहे हैं, वह पहले प्राधिकरण से लैंड की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bulldozers run on illegal construction in Noida, land worth Rs 3.5 crore freed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bulldozer, noida, land, illegal construction, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved