नोएडा। नोएडा के सेक्टर-8 के बाद अब सेक्टर-5 हरौला स्थित शराब के ठेके के सामने नाले में 20 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। इसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि नाले में शव मिलने का 13 दिनों में यह दूसरा मामला है। इससे पहले नोएडा के नाले में एक महिला के कुछ अंग मिले थे। जिनकी जांच अभी जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर पहुंची थाना फेज वन की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दरअसल, थाना फेज वन की पुलिस को आज यानी बुधवार को सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 हरौला में शराब के ठेके के सामने नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम ²ष्टया शव 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।(आईएएनएस)
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope