• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनसीआर में 'भारत बंद' फ्लॉप, राकेश टिकैत बोले - 'आंदोलन होते रहना चाहिए'

Bharat Bandh flops in NCR Rakesh Tikait said Agitation should continue - Noida News in Hindi

नोएडा। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया था। इसका असर एनसीआर में देखने को नहीं मिला। नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में यातायात और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती दिखाई दी।
बिहार, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों में काफी प्रदर्शन हुआ। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को नोएडा पहुंचे हुए थे। नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन होते रहने चाहिए और आंदोलन से ही देश बना रहता है। कोई भी आंदोलन हो उसे सफल होना चाहिए। आंदोलनकारी को हमेशा अपने आंदोलन को चरम तक ले जाना चाहिए।

अगर बात की जाए गाजियाबाद की तो यहां भारत बंद का कोई भी खास प्रभाव देखने को नहीं मिला। बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के अलावा अधिवक्ताओं ने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लिया था और गाजियाबाद के विभिन्न बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। जिसके चलते तुराबनगर, घंटाघर और गांधीनगर जैसे बाजारों में भारत बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक शहर में यातायात और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रही। कलेक्ट्रेट के आसपास प्रदर्शनकारी मौजूद थे और वहीं प्रदर्शन करते रहे। नोएडा में भी स्थिति पूरी तरीके से सामान्य दिखाई दी और बाजार खुले रहे। कहीं भी भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर पुलिस की तैनाती थी। यहां पर आमजन को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं हुई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Bandh flops in NCR Rakesh Tikait said Agitation should continue
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharat bandh, flops in ncr, rakesh tikait, agitation should continue, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved