नोएडा। बलवा हो या दंगा या फिर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोई भी आपात स्थिति हो। इसमें नोएडा पुलिस के पुरुष कर्मियों के साथ महिला कर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर हर आपात स्थिति में खड़ी दिखाई देंगी। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों को नोएडा पुलिस लाइन में अभ्यास कराया गया और मॉक ड्रिल के जरिए जरूरी बातें सिखाई गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में डीसीपी महिला सुरक्षा/लाइन प्रीति यादव के नेतृत्व में विभिन्न थानों से आयी महिला पुलिस कर्मियों ने बलवा मॉक ड्रिल में भाग लिया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भीड़ नियंत्रण/दंगा नियंत्रण की रिहर्सल समय-समय पर कराई जाती है। इसी क्रम में दिनांक 11 सितंबर को डीसीपी महिला सुरक्षा/एडीसीपी लाइन प्रीति यादव के नेतृत्व में पुलिस लाईन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने व किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने के उद्देश्य से सभी थानों/पुलिस लाइन की महिला पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकना, आमजन को दंगे के दौरान रेस्क्यू करना, टीयर स्मोक गैस का उपयोग कर भीड को तितर बितर करना, पानी की बौछार करना, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने, आदि का अभ्यास किया गया।
साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया।(आईएएनएस)
भारत के पास 2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन : जितेंद्र सिंह
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मदरसा एक्ट ठीक, इस पर हाईकोर्ट की सोच गलत : इफ्तिखार अहमद जावेद
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : गोपाल राय
Daily Horoscope