नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने बदमाशों के एक एक गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाला एक छात्र अपने साथियों के साथ घरों से सामान चोरी कर ऑनलाइन बेचा करता था। बदमाशों के पास से एक मोबाइल फोन, दो टैब व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है। इनमें से एक बदमाश मेडिकल का छात्र है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीबी नगर थाना सेक्टर-20 के एसओ अनिल शाही ने सोमवार को बताया कि रविवार रात गश्त पर निकले दरोगा धर्मेश शर्मा व पटनीश यादव ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-16 स्थित बीएलएफ मॉल के पास से मुनेश, सतीश, कलीमुद्दीन, कलीम, कृष्ण कुमार व आकाश को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से बेंगलुरुसे लूटा गया एक फोन, दो टैब व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कृष्ण कुमार दिल्ली के एक कॉलेज में मेडिकल का छात्र है। बदमाशों ने बताया कि वे सामान चोरी करने के बाद सामान की ऑनलाइन बिक्री किया करते थे।
-आईएएनएस
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope