नोएडा, । 15,000 करोड़ के जीएसटी गड़बड़ी मामले में
फर्जी तरीके से 2660 कंपनियां बनाने वाले तीन लोगों के हरियाणा स्थित आवास
पर नोएडा पुलिस ने मुनादी की है और नोटिस चिपकाए हैं। नोएडा पुलिस
ने बताया है कि आरोपियों की सूचना देने वाले को 25,000 रुपए इनाम दिया
जाएगा। आरोपियों ने फर्जी तरीके से 2660 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर
करोड़ों रुपए राजस्व की चोरी की थी। तीनों ही नोएडा के सेक्टर-20 थाना के
वांछित हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, इस पूरे गैंग ने मिलकर करीब 15,000 करोड़ रुपए
का फर्जीवाड़ा किया था। इस मामले की शुरुआत में पुलिस ने आठ लोगों को
गिरफ्तार किया था। इसके बाद गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ता चला गया। अब तक 20
से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस गैंग में शामिल
वांछित अभियुक्त कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी (हिसार, हरियाणा), आशीष अलावादी,
(सिरसा हरियाणा) और बलदेव उर्फ बल्ली (हिसार, हरियाणा) के बंद आवासों पर
नोटिस चिपकाए गए हैं। मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य और केंद्र की
जीएसटी टीम भी जांच कर रही है।
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयर फिसले
Daily Horoscope