नोएडा। नोएडा में 21 साल के एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक बीती रात 21 वर्षीय जयेंद्र शर्मा ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन में मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।
लेकिन, डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। आखिर युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की।
--आईएएनएस
अब 7 अक्टूबर तक जमा करा सकेंगे 2000 रुपये के नोट ,RBI ने दी जानकारी
नड्डा राजस्थान के नेताओं संग करेंगे बैठक- इससे पहले वसुंधरा और मेघवाल ने की जोशी से मुलाकात
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope