• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नोएडा की सैकड़ों झुग्गियों में लगी आग में 2 बच्चियों की झुलसकर मौत

2 girls in scorching death in hundreds of slums in Noida - Noida News in Hindi

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में रविवार की दोपहर में ऐसी आग लगी कि सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग में झुलसने से दो बच्चियों की मौत हो गई। आगे लगने के बाद हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। नोएडा में लगी इस भयानक आग की सूचना मिलते ही करीब 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बहलोलपुर गांव के एक खाली प्लाट में करीब 150 से अधिक झुग्गियां बनी हुई थीं, जहां बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के लोग किराए पर रहते थे।

दोपहर करीब 12:45 बजे अधिकांश पुरुष काम से बाहर गए हुए थे। वहीं महिलाएं भी घर से बाहर थीं, उसी दौरान अचानक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। उस वक्त बच्चे झुग्गियों में सो रहे थे।

हवा तेज चलने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद दमकलकर्मियों के लिए आग पर काबू पाना एक चुनौती बन गया।

सूचना पर दमकल की 17 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे व करीब आग बुझाने के काम में जुट गए। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक अधिकांश झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी थीं।

दरअसल झुग्गियों में प्लास्टिक, तिरपाल व बांस का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण आग और धधकती रही।

सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया, सैकड़ों झुग्गियों में आग लग गई। अंदेशा है कि बिजली स्पार्किं ग या सिलेंडर फटने से आग लगी। जांच की जा रही है। हवा तेज होने के कारण आग और तेज होती रही। इस आग में दो बच्चे सो रहे थे, वहीं आगे को विधिक कार्यवाही की जा रही है।"

डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने आईएएनएस को बताया कि आगे में बुरी तरह झुलस जाने से दो लड़कियों की मौत हुई है। लगभग 150 से 200 झुग्गियां खाक हो गईं। सरकार ने जान गंवाने वाली दोनों बच्चों के परिवार को 4 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-2 girls in scorching death in hundreds of slums in Noida
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 2 girls in scorching death, slums, noida, fire, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved