नोएडा । नोएडा में बीती रात पुलिस व एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। उसके पास से अवैध हथियार और लूट के पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपी मोबाइल लूटकर तेज रफ्तार की बाइक से फरार हो जाता था।
पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर की देर रात थाना सेक्टर-58, पुलिस टीम द्वारा आईनाइजर कंपनी सेक्टर 60, नोएडा के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान बदमाश सोनू उर्फ मोटा (22) गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस .315 बोर और एक मोटरसाइकिल, पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी इससे पहले भी थाना सेक्टर-58, सेक्टर 49 और फेस-2 नोएडा से लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उस पर अलग- अलग थानों में छह मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
--आईएएनएस
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope