नोएडा । नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़ हो गई है, जिसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हो गया है। उसके पास से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी की सुबह थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सुपरटेक तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से एटीएस सोसायटी की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम ने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया तो बाइक सवार हाईवे की तरफ भागने लगा। अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश ने एक्सप्रेसवे से जेपी फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले कट के पास बाइक को वहीं गिराकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया, जिसकी पहचान फैजान (23), निवासी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया है कि घायल बदमाश के कब्जे से स्नैचिंग के 5 स्मार्ट फोन, 1 देशी तमंचा .315 बोर, नाल में फंसा 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर और 1 बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फैजान शातिर किस्म का मोबाइल स्नैचर और चोर है, इसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
--आईएएनएस
लहसुन की आड़ में गांजे की खेती पकड़ी : 44 किलो 790 ग्राम गांजे के पौधे जप्त
अलवर: महिला से छेड़छाड़ एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में हाई-प्रोफाइल लूट : 25 सेकेंड में 5 लाख की डकैती, बदमाश फरार
Daily Horoscope