नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने हत्या के आरोप में लगभग 16 साल से फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी आरोपी संजय को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी पर वर्ष 2009 से हत्या के आरोप में वारंट था और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय तक नेपाल में छिपकर रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला 10 जुलाई 2009 का है, जब पीड़ित (बच्चे के पिता) ने अपने दो साल के बेटे की हत्या के संबंध में मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि आरोपी संजय ने उसके बेटे अमित विश्वास को बिजली का करंट लगाकर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में आरोपी संजय लगातार फरार था और पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई सालों से प्रयासरत थी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नेपाल भाग गया था और वहां काफी समय से छिपा हुआ था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी संजय मामूरा में टीवी मैकेनिक का काम करता था और उसका पीड़ित के घर आना-जाना था, जिसका पीड़ित ने विरोध किया था।
एक दिन पीड़ित किसी काम से घर से बाहर गया तो आरोपी ने पीड़ित के घर जाकर उसके दो साल के बेटे को करंट लगाकर जमीन पर पटक दिया और उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद अभियुक्त नेपाल भाग गया और वहां छिपकर रह रहा था। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। कई बार वह पुलिस की पकड़ में आते-आते रह गया था।
--आईएएनएस
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का ईनामी डकैत महेन्द्र गुर्जर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope