ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के कीमती सामान और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी 16 मई को स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है।
ग्रेटर नोएडा, 16 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के कीमती सामान और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी 16 मई को स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी दिन में मिस्त्री और मजदूर बनकर मकानों और संस्थानों की रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि गत 8 मई की रात बीटा-2 क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल से अज्ञात चोरों द्वारा वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार और लीड केबल चोरी कर ली गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच प्रारंभ की। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर लेबर चौक क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम कुलदीप, अजय उर्फ छोटे और सन्नी हैं। इनके कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर, इनवर्टर बैटरी, तार, लीड केबल और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, तीनों अभियुक्त पेशेवर चोर हैं, जो दिन में मिस्त्री या मजदूर बनकर कॉलोनियों, सोसायटियों और अस्पतालों में जाकर रेकी करते थे। इसके बाद रात में मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के बाद ये लोग सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बीटा-2 थाना में आर्म्स एक्ट और सूरजपुर थाना में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज हैं।
--आईएएनएस
अपहृत नाबालिग सकुशल दस्तयाब, परिवार में लौटी खुशी, अपहरणकर्ता सलाखों के पीछे
महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार
जैसलमेर में योग दिवस पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा और पथराव: मुख्य साजिशकर्ता सहित 13 गिरफ्तार
Daily Horoscope