ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध नगर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना इकोटेक प्रथम व थाना सूरजपुर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2 किलो 850 ग्राम गांजा, पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। थाना इकोटेक प्रथम की कार्रवाई में 13 मई को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम करन कुमार और विशाल कुमार हैं। दोनों अभियुक्तों को सिरसा कट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 1 किलो 750 ग्राम गांजा, एक पैकिंग मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और मोटरसाइकिल बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी करन कुमार (19), निवासी ग्राम आदर्श नगर, जिला समस्तीपुर, बिहार; वर्तमान पता बिन्दल एन्कलेव, फाई-4 ग्रेटर नोएडा और विशाल कुमार (21), निवासी ग्राम नारएंपुर दर्हिया, जिला समस्तीपुर, बिहार; वर्तमान पता ग्राम नट मढैया, ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। इस मामले में थाना इकोटेक प्रथम पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर की कार्रवाई में 14 मई को पुलिस एवं सीडीटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डिजाइन आर्क सोसाइटी के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम ब्रजमोहन कुमार उर्फ बिरजू है। उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
अभियुक्त ब्रजमोहन (25), बिहार के भादवपुर जिले के अलीगंज गांव का मूल निवासी है और वर्तमान में मोरना स्थित शिव मंदिर के पास, थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ब्रजमोहन पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना सूरजपुर और थाना सेक्टर-24 नोएडा में मुकदमे दर्ज हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
--आईएएनएस
अपहृत नाबालिग सकुशल दस्तयाब, परिवार में लौटी खुशी, अपहरणकर्ता सलाखों के पीछे
महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार
जैसलमेर में योग दिवस पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा और पथराव: मुख्य साजिशकर्ता सहित 13 गिरफ्तार
Daily Horoscope