नोएडा। नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नईम उर्फ रहीम, इमरान और जुल्फिकार के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की 17 टू-व्हीलर भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक यह गैंग मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करता है। गैंग का मास्टरमाइंड इमरान है। गिरोह नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली-एनसीआर में घर के बाहर या बाजार में खड़ी गाड़ियों को डिमांड के आधार पर चुराता था। गैंग करीब चार सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि गैंग ने चोरी की गाड़ियों के जरिए स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरोह अपने रहने का स्थान बदलता रहता था। चोरी की गाड़ियों को जुल्फिकार को बेचते थे। जुल्फिकार दिल्ली के न्यू अशोक नगर का रहने वाला है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
--आईएएनएस
अपहृत नाबालिग सकुशल दस्तयाब, परिवार में लौटी खुशी, अपहरणकर्ता सलाखों के पीछे
महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार
जैसलमेर में योग दिवस पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा और पथराव: मुख्य साजिशकर्ता सहित 13 गिरफ्तार
Daily Horoscope