ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक टीम पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा में 3 बदमाशों को पकड़ा है जिनके पास से पुलिस को चोरी के 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फिलहाल गैंग के और सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि की चोरी की वारदात को किन-किन और राज्यों में या जिलों में यह अंजाम देते थे। थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा डाटा सेंटर के सामने 130 मीटर रोड से अभियुक्त 1. पंकज सिंह 2. दीपांशु 3. अंकित प्रजापति को चोरी की 10 मोटर साईकिल व एक स्कूटी व 1 फर्जी नम्बर प्लेट व 3 तमंचे 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक पंकज सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गड्ढा कालोनी हल्दौनी थाना इकोटेक 3 गौतम बुद्ध नगर मूल निवासी अवनोरजान थाना छपरा जिला छपरा बिहार का रहने वाला है। दूसरा आरोपी दीपांशु पुत्र योगेन्द्र निवासी गड्ढा कालोनी हल्दौनी थाना इकोटेक 3 गौतम बुद्ध नगर मूल निवासी अगरपुर जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है। तीसरा आरोपी अंकित प्रजापति पुत्र रमेशचन्द्र निवासी जवासा थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर हाल अशोक भाटी का मकान गाँव बिसरख थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। इन सभी पर बाइक चोरी के अलग-अलग स्थानों में दो दर्जन के आसपास मुकदमें दर्ज हैं।
--आईएएनएस
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope