• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय

75 liters of Gangajal Kanwar in the name of central government schemes becomes a topic of discussion - Muzaffarnagar News in Hindi

मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद के लोनी निवासी धीरूभाई ने एक अनोखी कांवड़ यात्रा शुरू की है। वह मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सरकार की 75 योजनाओं के नाम 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चल रहे हैं। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ में एक अनोखा कांवड़िया भी देखने को मिला है। जनपद मुजफ्फरनगर में बातचीत के दौरान इस कांवड़िए ने अपना नाम धीरूभाई बताया। धीरूभाई का कहना है कि सरकार की योजनाओं के अलावा यह पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी है। यह विकसित भारत के संकल्‍प की कांवड़ है।
धीरूभाई केंद्र सरकार की 75 योजनाओं का नाम अलग-अलग गंगाजल की कैन पर लिखकर लाए हैं। वह 75 पवित्र गंगाजल की कैन 17 जुलाई को हरिद्वार से लेकर चले हैं। वह गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री आवास जाएंगे। उनकी प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री जल्द मिलने का समय दें। उनकी अभिलाषा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 75 लीटर पवित्र गंगाजल में स्नान करें।
धीरूभाई ने पहले दिन 40 किलोमीटर का सफर तय किया। वह रोजाना 30-35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के 75वें जन्‍मदिन पर उनकी मां साथ नहीं हैं, क्‍योंकि उनका निधन हो गया है। पीएम गंगा को भी अपनी मां मानते हैं, इसलिए यह पीएम मोदी के लिए मां गंगा का आशीर्वाद है।
धीरूभाई ने हरिद्वार से ही एक ठेली बनवाई और इसके चारों ओर पोस्टर के जरिए अलग-अलग योजनाओं के नाम लिखवाए। इस ठेले पर सबसे पीछे मोदी सरकार की 75 बड़ी योजनाओं की जानकारी और उनके नाम लिखे गए हैं। ठेली के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगी है। इस ठेले के दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ 'एक लोटा गंगाजल विकसित भारत के नाम' लिखा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-75 liters of Gangajal Kanwar in the name of central government schemes becomes a topic of discussion
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: muzaffarnagar, ghaziabad, kanwar yatra begins, modi government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, muzaffarnagar news, muzaffarnagar news in hindi, real time muzaffarnagar city news, real time news, muzaffarnagar news khas khabar, muzaffarnagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved