मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार देर रात एक मदरसे के एक कमरे में तेज धमाके के साथ आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त मदरसे के उस कमरे में बच्चे सो रहे थे। इस हादसे में करीब 14 बच्चे झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से 10 बच्चों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजड़ू गांव में स्थित मदरसा, इस्लामिया अशरफ उल मदारिस का है। आधी रात को हुए तेज धमाके और धुएं से मदरसे के छात्रों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर करीब 14 छात्र झुलस गए।
धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने आग में फंसे छात्रों को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। झुलसने वालों में 12 लडक़े और दो लड़किया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रेफर किए बच्चों की हालत नाजुक है। मदरसे में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि तेज धमाके के साथ फ्रिज का कम्प्रेशर फटा, जिसके वजह से ये हादसा हुआ।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope