मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के महमूदपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों पर हाल ही में फूल बरसाने वाले डॉक्टर के खिलाफ कथित तौर पर मौत का फतवा जारी करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपने खिलाफ प्राथमिकी में आरोप लगाया कि हाफिज इमरान वारसी, जिसे मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था, उसने निजाम भारती की हत्या करने या उसे गांव से बाहर निकालने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वारसी ने हालांकि आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने कोई फतवा जारी नहीं किया है।
उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं मुफ्ती नहीं हूं और मैं फतवा जारी नहीं कर सकता। इस डॉक्टर ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है क्योंकि मैं उसकी अवैध गतिविधियों का विरोध करता हूं।"
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) बबलू कुमार ने कहा कि पुलिस ने भारती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
महिला आरक्षण : मोदी बोले -माताओं-बहनों ने पूर्ण बहुमत से बनाई सरकार, तभी पारित हो पाया महिला आरक्षण बिल
महिला आरक्षण पर राहुल बोले : यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति ,10 साल बाद लागू किया जाएगा
चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत 24 तक बढ़ाई
Daily Horoscope