मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक समर्थक को कथित रूप से धमकाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए एक सोशल मीडिया स्टेटस अपलोड किया था, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में हैं।
अतिरिक्त एसपी सागर जैन ने कहा, "आरोपी- मोहम्मद फैजान, शाहनवाज आलम और दानिश ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए शिकायतकर्ता निर्मल कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि निर्मल को उदयपुर और अमरावती में मारे गए लोगों के समान भाग्य का सामना करना पड़ेगा।"
--आईएएनएस
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
भाजपा ने मध्य प्रदेश उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, केंद्रीय मंत्री तोमर, कुलस्ते, प्रल्हाद पटेल सहित 39 नाम शामिल
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope