मुरादाबाद। देश में अंधविश्वास की जड़े फैलती ही जा रही है। अंधविश्वास के चक्कर में बहुत सी महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में ताजा मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में दो महिलाओं ने अंधविश्वास के चक्कर में एक ने उनका शोषण किया। यहां एक व्यक्ति ने खुद को स्वयं घोषित भगवान बताकर एक ही परिवार की दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। महिलाओं के अनुसार खुद को बाबा कहने वाले इस व्यक्ति ने उनकी समसयाएं हल करने की बात कही थी। इसी को लेकर दोनों महिलाएं बाबा के झांसे में आ गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों महिलाएं एक ही परिवार की हैं। उनके अनुसार वे अपनी समस्याओं के हल के लिए बाबा के पास गई थीं। उसने उनसे कहा था कि वह बाबा है और उनकी सभी समस्याएं हल कर देगा।
वहीं मामले में मुरादाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है।
दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार
दिल्ली में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच जारी
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हुडदंग कर रहे 13 युवक गिरफ्तार, 2 गाड़ियां सीज
Daily Horoscope