मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिर्जापुर की चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि मैं बचपन से कप-प्लेट धोते और चाय पिलाते हुए बड़ा हुआ हूं। जैसे ही विजय का सूरज उगता है तो कमल भी खिलता है। उसी समय कप-प्लेट की याद आती है। चाय की चुस्की लेने का मन करता है। मोदी और चाय का नाता इतना तगड़ा है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने मिर्जापुर को बदनाम कर दिया था। पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन या जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था। योगी जी मेरे स्वच्छता अभियान को बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाजवादी सरकार में पहले जनता थर-थर कांपती थी, अब माफिया थर-थर कांप रहा है। पीएम मोदी ने 28 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। भोजपुरी से भाषण की शुरुआत की। पूछा- आप लोगन के का हालचाल बा, आप लोगन मजे में हैं न? पब्लिक ने भी इसी लहजे में मोदी की बात पर रिस्पांस किया।
देश के 51वें चीफ जस्टिस बने संजीव खन्ना,राष्ट्रपति मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
वाराणसी में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने की गंगा आरती, परिवार के सदस्य भी रहे मौजूद
भारत ने कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व बैंक व आईएमएफ में सुधार की आवश्यकता
Daily Horoscope