मिर्जापुर (यूपी),। यूपी के मिर्जापुर के ड्रमंडगंज
इलाके में मोबाइल चोरी के संदेह में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर
पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी। मामले में चौथे आरोपी शख्स की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।बुधवार
को वायरल हुए कथित वीडियो में आदमी को एक पेड़ से उल्टा लटका हुआ और एक
व्यक्ति द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि कुछ अन्य लोग पास में खड़े
हैं।चंद्रकली ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 दिसंबर को चार
लोग उसके बेटे जयशंकर बहेलिया को ले गए, उसे बांध दिया और मोबाइल फोन चोरी
के संदेह में उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।एडिशनल एसपी,
नक्सल, ओपी सिंह ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
किया गया और एक आरोपी राजेश धरिकार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया।एएसपी
ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो
बांदा जिले का निवासी है, लेकिन लंबे समय से मिर्जापुर में रह रहा था।--आईएएनएस ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोरवेल में गिरा मासूम जिंदगी की जंग हार गया : आर्यन, तुम्हारी मासूमियत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope