मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शुक्रवार को बस पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर स्थित संत नगर थाना क्षेत्र में सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की हो गई है। 26 लोग घायल हैं।
उन्होंने बताया कि बस में कुल 31 लोग सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस जैसे ही हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ पर पहुंची कि तेजगति होने के कारण अनियंत्रित होकर पटलते हुए सड़क किनारे गोते लगाते हुए बंधी के पास पहुंच गई।
इससे उसमें सवार यात्री घायल होकर शोर मचाने लगे। बस के पलटने से यात्री दब गए। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। पांच यात्रियों के दबकर मौत हो गई है।
--आईएएनएस
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
योगी, बाबा रामदेव की तरह एकनाथ शिंदे की भी भाग्यरेखा प्रबल है, अप्रैल 2025 से फिर बदलेगा समय!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope