मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 10 मज़दूरों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 13 मज़दूर सवार थे। मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक़, इस हादसे में 10 मज़दूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
हादसे का कारण और स्थिति ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि ये सभी मज़दूर वाराणसी के रहने वाले थे और भदोही में ढलाई का काम पूरा कर अपने घर वापस लौट रहे थे। अचानक यह भयानक हादसा हुआ जिसने इन परिवारों की खुशियों को ग़म में बदल दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसा आधी रात करीब एक बजे हुआ। ट्रक की तेज़ रफ्तार और लापरवाही को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
सवाल उठते हैं
यह हादसा हमारे देश में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सड़कों पर तेज़ रफ्तार से दौड़ते वाहनों और लापरवाही से हो रहे इन हादसों को रोकने के लिए आखिर कब सख्त कदम उठाए जाएंगे? ट्रक ड्राइवरों की लापरवाही और सरकारी नीतियों की ढिलाई की वजह से कितने और बेगुनाह अपनी जान गंवाएंगे?
यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए एक बड़ी त्रासदी है, बल्कि हमारी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी एक चेतावनी है कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब ठोस और कड़े कदम उठाने का समय आ गया है।
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope